कोरिया बैकुंठपुर। वॉटरशेड ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट द्वारा, पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से संस्था के कार्यक्षेत्र में आने वाले कुल 16 परियोजना ग्रामों में व्यापक पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को समय पर उपचार उपलब्ध कराना तथा पशुपालकों को वैज्ञानिक ढंग से पशु पालन करने के प्रति जागरूक करना था।
इस आयोजन में कुल 643 लाभार्थियों ने भाग लिया और 1,673 पशुओं का उपचार किया गया। उपचार में मुख्य रूप से खुरपका-मुंहपका, पेट संबंधी बीमारियाँ, परजीवी जनित रोग, बछड़ों का टीकाकरण, तथा दुग्ध देने वाले पशुओं की विशेष जांच और परामर्श शामिल रहे। पशुपालकों को दवाइयों के साथ-साथ पोषण प्रबंधन, स्वच्छता और समय-समय पर टीकाकरण के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में अंशुल सिंह, दीपक सकत, आशीष सिंह, सूरज यादव सहित संबंधित क्षेत्र के चिकित्सक एवं तकनीकी दल उपस्थित रहे। टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को शिविर की जानकारी दी और अधिक से अधिक पशुपालकों को जोडऩे में सहयोग किया। पशुपालकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष के इस मौसम में पशु अक्सर बीमार पड़ते हैं, ऐसे समय में यह शिविर उनके लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि समय पर उपचार मिलने से उनके पशुओं का जीवन सुरक्षित हुआ और दूध उत्पादन में भी वृद्धि की संभावना है। ग्रामीणों ने वॉटरशेड ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट के निरंतर प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के गांव में आने के बाद से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इन कार्यों से ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है और वे स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के परियोजना प्रबंधक श्री अंशुल सिंह ने बताया कि आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि पशुपालकों को बेहतर पशु चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके।