शिवरीनारायण । रामलीला कला मंडली समिति मंदिर हसौद के द्वारा नवनिर्मित भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ शासन सत्यनारायण शर्मा , सदस्य श्री रामचंद्र स्वामी नागरीदास मंदिर समिति, पुरानी बस्ती रायपुर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर नगर वासियों के द्वारा जोरदार आतिशबाजी एवं बाजे- गाजे के साथ अत्यंत ही आत्मियता पूर्वक स्वागत किया गया। मंचासीन अतिथियों का शाल, श्रीफल, पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए राजेश्री महन्त महाराज ने कहा कि- यह बहुत ही सुखद अवसर है कि श्री नागरीदास मंदिर समिति के बाड़ा स्थल पर रामलीला कला मंडली समिति मंदिर हासौद के द्वारा सुंदर संस्कृतिक भवन का निर्माण किया गया है। इसके लोकार्पण का हम सभी साक्षी बनने जा रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय शर्मा इस क्षेत्र के मंत्री और विधायक रहे हैं परिसीमन के कारण इन्हें अन्य क्षेत्र में जाना पड़ा लेकिन उनकी आत्मा यही निवास करती है। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि -भवन जर्जर हो गया था इसका सही उपयोग नहीं हो पा रहा था। लीला मंडली एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने यहां भवन निर्माण की मांग की थी अनेकों वर्षों से यहां रामलीला संचालित है उसका उत्तरोत्तर विकास हो यही हम सब की कामना हैं। दानदाता परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से नीलकंठ गायकवाड, शोभित राम साहू, प्रताप सिंह ठाकुर, निर्देश सिंह, गोवर्धन सिंह, तुलेश देवांगन, क्षितिज अग्रवाल, चंदन शर्मा, अविनाश अग्रवाल, राधेश्याम पटेल, मन्नु साहू, मनीराम पटेल, महेश यादव, कृष्ण कुबेर, चंद्र नरेश त्रिपाठी, गोकुल यादव, गोपाल धीवर, अश्वनी चेलक, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन त्रिलोचन साहू ने किया।