
नईदिल्ली, २७ मई ।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और देश की सेना के बीच काफी दिनों से मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, इन खबरों की बांग्लादेश की सेना ने खंडन किया है। सेना ने कहा कि वह राष्ट्र की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।दरअसल, बांग्लादेश के ब्रिगेडियर जनरल नाजिम-उद-दौला ने कहा कि सरकार और सेना के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। इसके अलावा मोहम्मद युनुस के सलाहकार की ओर से भी इन खबरों का खंडन किया गया है और उनके अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहने की बात कही गई है। इन बयानों से बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर मंडरा रहा संकट दूर होता नजर आ रहा है।उधर, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बांग्लादेश आर्मी की ओर से कहा गया है कि सरकार और सेना के बीच कोई झगड़ा नहीं है। एक कार्यक्रम में ब्रिगेडियर जनरल नाजिम उद दौला ने साफ शब्दों में कहा कि मीडिया में जो दिखाया जा रहा है, वह सच नहीं है। हम शांति से और समझदारी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार और सेना अलग-अलग काम कर रही हैं। दोनों मिलकर काम कर रही हैं और हमें विश्वास है कि यह सहयोग जारी रहेगा।इसके अलावा बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने देश में जारी सियासी उथापुथल का ठिकरा भारत के ऊपर मढ़ दिया है। बता दें कि बांग्लादेश में चल रहे इस तना भरे माहौल को लेकर मौहम्मद यूनुस ने अपने सलाहकारों की बैठक की है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा संकट भारत की ढाका में अपना प्रभाव फिर से स्थापित करने की कोशिश का नतीजा है। इसके अलावा इस बैठक में यूनुस के अंतरिम सरकार के प्रमुख के पद पर बने रहने का भी निर्णय हुआ है। मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में चल रहे मौजूदा संकट को भारत की साजिश बताया है। उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग बांग्लादेश को भारत के अधीन करना चाहते हैं। बता दें कि मोहम्मद यूनुस ने पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश की सत्ता संभाली थी। बांग्लादेश में हुए प्रदर्शन के बाद तत्कालीन पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ दिया था।