इस्लामाबाद 1 जून। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के जोरदार प्रहार से घुटने पर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शनिवार को एक बार फिर शेखी बघारते हुए नजर आए। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने संघर्ष के दौरान न केवल भारतीय आक्रामकता का उचित जवाब दिया, बल्कि प्रतिद्वंद्वी पर पलटवार करते हुए बाजी पलट दी। बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में कमांड एंड स्टाफ कालेज में सेना के अधिकारियों को संबोधित करते हुए शरीफ भारत के साथ संघर्ष के बारे में बोल रहे थे, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू हुआ था। इसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं हमारी संप्रभुता और अखंडता की संरक्षक हैं। भारत ने पहलगाम की आड़ में आक्रमण का प्रयास किया, लेकिन पाकिस्तान ने न केवल इसका उचित जवाब दिया, बल्कि बाजी भी पलट दिया। शरीफ ने यह भी कहा कि जब भारत ने सात मई को हमला किया तो पाकिस्तान ने जमीन और हवाई क्षेत्र में करारा जवाब दिया। उन्होंने दावा किया, पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय विमानों को मार गिराकर और दुश्मन की सात बेहद खास विमानों को निशाना बनाकर अपनी पेशेवर क्षमता दिखाई। उन्होंने कहा, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर ने अपनी काबिलियत साबित की, जबकि सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और एक योग्य फील्ड मार्शल के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत किया।