भुवनेश्वर। ओडिशा के फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय में सौम्याश्री बीसी, जो की इंटीग्रेटेड बीएड की एक छात्रा है, उसने महविद्यालय के गेट पर आत्मदाह कर लिया। छात्रा ने महाविद्यालय के एक वरिष्ठ अध्यापक समीर कुमार साहू के द्वारा विगत कई दिनों से मानसिक उत्पीडऩ किए जाने का आरोप लगाया है। छात्रा ने महाविद्यालय के मुख्य फाटक पर अपने शरीर में पेट्रोल छिडक़ आग लगा ली जिसके चलते उसके शरीर का 90त्न भाग जल गया।उक्त छात्रा को भुवनेश्वर के एम्स चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है तथा जिंदगी और मौत से लड़ रही है।मामला उजागर होने पर ओडिशा उच्च शिक्षा विभाग ने फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप घोष तथा आरोपी अध्यापक समीर कुमार साहू पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया है तथा आरोपी अध्यापक समीर साहू को पुलिस पकड़ कर सहदेव खूंटा थाने में ले आई है।अब इस मामले पर एफएम कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल दिलीप घोष ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लडक़ी ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी। एक समिति भी बनाई गई थी, और उसे 15 दिनों का समय दिया गया था। रिपोर्ट 7-8 दिनों के भीतर प्रस्तुत की गई थी।हम रिपोर्ट के आधार पर निर्णय ले रहे थे। आज यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। उन्होंने कहा कि लडक़ी मेरे कार्यालय में आई थी। मैंने उसे इंतजार करने के लिए कहा।