कुणाल कामरा ने शिंदे को ऐसा क्या कहा, जिस पर मच गया बवाल, अब पुलिस ने दर्ज किया केस

मुंबई, 2४ मार्च ।
कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर महाराष्ट्र की सियासत तल्ख हो गई है। बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब पहुंचे और यहां तोडफ़ोड़ की। कथित तौर पर कुणाल कामरा ने इसी क्लब में एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। वीडियो वायरल होने के बाद शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कामरा ने हाल ही में खार पश्चिम स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब क्लब में आयोजित एक लाइव शो में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।
मुंबई पुलिस ने सोमवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कामरा के खिलाफ सोमवार तडक़े भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। उनके खिलाफ 353(1)(बी) और 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के मुताबिक लगभग 2 मिनट के वीडियो में कामरा ने सत्तारूढ़ राकांपा और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया। मामले की जांच की जा रही है।इस बीच शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ कल हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोडफ़ोड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोडफ़ोड़ की। यहां कामरा ने एक शो में कथित तौर पर एकनाथ शिंदे को गद्दार कहकर मजाक उड़ाया। हैबिटेट में कामरा का शो आयोजित किया गया था।

RO No. 13467/9