हर किसी के बाल का टेक्सचर, नेचर और उसकी क्वालिटी अलग होती है. अपने-अपने बालों की क्वालिटी के हिसाब से लोग हेयर केयर करते हैं. जो चीज एक के लिए काम करे, जरूरी नहीं कि वो दूसरे पर भी करे. हैरान करने वाली बात यह है कि ये फैक्ट शैम्पू और कंडीशनर तक पर लागू होता है. घर में जिन शैम्पू और कंडीशनर का हम इस्तेमाल करते हैं, वो सैलून जैसा स्मूद फिनिश नहीं दे पाते. ऐसे में हेयर सीरम क्या कमाल दिखा सकता है ये जानना बेहद जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि हेयर सीरम इस्तेमाल करने से आपको कौन- कौन से फायदे हो सकते हैं.
हेयर सीरम क्या होता है?
हेयर सीरम एक लाइटवेट और सिलिकॉन-बेस्ड लिक्विड होता है, जो बालों को सॉफ्ट शाइन फिनिशिंग देता है. इसे लगाने से बालों की फ्रिजीनेस कम होती है और यह बालों को एनवायरनमेंटल डैमेज से भी बचाता है. लेकिन इसका पूरा काम क्या है? हर किसी को इसकी जरूरत क्यों पड़ रही है. हेयर सीरम के काम को अगर आसान भाषा में समझें, तो यह बिल्कुल तेल की तरह ही काम करता है. बस हेयर ऑयल जहां बालों के अंदर तक जाकर इसे पोषण पहुंचाता है, वहीं महिलाओं के लिए हेयर सीरम बालों के ऊपर ही रहकर उन्हें तुरंत स्मूद, शाइनी और फ्रिज फ्री बनाता है.
हेयर सीरम के फायदे
बालों में स्मूदनेस और शाइन लाता है
सीरम का सबसे लोकप्रिय और आवश्यक फायदा यही है कि ये बालों को स्मूद और ग्लॉसी बनाता है. इसमें मौजूद सिलिकॉन बालों की लेयर को चिकना करते हैं, जिससे बालों पर लाइट रिफ्लेक्ट होती है और वो हेल्दी और चमकदार दिखते हैं.
एक स्टडी के मुताबिक, सिलिकॉन-बेस्ड प्रोडक्ट्स बालों की शाइन और मैनेजमेंट को टेम्पररी रूप से सुधार सकते हैं, बिना बालों को नुकसान पहुंचाए.
फ्रिजी बालों को कंट्रोल करता है
नमी भरे मौसम में बालों का फ्रिजी होना आम बात है, खासकर घुंघराले या रूखे बालों में. हेयर सीरम एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है जो नमी को अंदर लॉक करता है और बाहर की ह्यूमिडिटी को दूर रखता है. आप जानना चाहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ हेयर सीरम कैसे लगाया जाए ताकि फ्रिजी हेयर कंट्रोल हो, तो बस ये ध्यान रखिए कि सीरम हमेशा हल्के गीले बालों पर लगाना चाहिए, न कि पूरी तरह सूखे, या बहुत गीले बालों पर.
हीट प्रोटेक्शन भी देता है (कुछ सीरम में)
कुछ हेयर सीरम इस तरह बनाए जाते हैं कि वो स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन और ब्लो-ड्रायर जैसे हीट टूल्स से बालों को प्रोटेक्ट कर सकें. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीट टूल्स से बालों की प्रोटीन डैमेज और क्यूटिकल ब्रेक हो सकता है. ऐसे में सीरम लगाकर आप अपने बालों को हीट प्रोटेक्शन दे सकते हैं.
उलझे बालों को सुलझाने में मदद करता है
रूखे और डैमेज्ड बाल जल्दी उलझते हैं. ऊपर से कंघी करने के दौरान इनके टूटने का खतरा ज्यादा होता है. हेयर सीरम बालों में एक हल्की सी स्लिपनेस लाता है जिससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और टूटने की संभावना कम हो जाती है. आपके बाल अक्सर टूटते हैं, तो रोजाना हेयर सीरम लगाएं.
5. बालों को यूवी किरणों से बचाता है
जी हां, केवल स्किन ही नहीं, बाल भी सूरज की यूवी किरणों से डैमेज होते हैं. इसलिए बाहर धूप में निकलने से पहले हेयर सीरम जरूर लगाएं. हेयर सीरम के लाभ को अच्छी तरह से समझें, तो कुछ हेयर सीरम में यूवी फिल्टर होते हैं जो खासतौर पर गर्मियों में सूरज की रोशनी से बालों की प्रोटीन लॉस और कलर फेडिंग को रोकते हैं. हेयर सीरम लगाने से बालों को ओरिजनल कलर बना रहता है.