
जांजगीर चांपा। आज से लगभग 150 वर्ष पूर्व जब अकलतरा में पानी की बहुत कमी थी तब गौरी शंकर सिंह पवार जी इस स्थान पर कुआं खुदवा रहे थे। बहुत गहराई तक खुदाई होने के पश्चात पानी तो नहीं मिला लेकिन सतबहिनिया शीतला माता की मूर्ति प्राप्त हुई। उस समय पवार जी ने प्रार्थना करते हुए कहा कि- यदि एक घंटे के अंदर इस कुएं से पानी निकल जाए तब मैं आपकी सेवा करूंगा मेरा परिवार भी आपकी सेवा में रहेगा और यदि ऐसा नहीं हुआ तब आपको पत्थर समझ कर सडक़ के किनारे रख दूंगा। दस मिनट के पश्चात ही कुएं में पानी की धारा निकलने लगी। तब उन्होंने शीतला माता मंदिर की स्थापना की थी यह बातें छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने शीतला माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, स्टेशन रोड, अकलतरा में श्रद्धालु भक्तों को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए अभिव्यक्त किया। उन्होंने कहा कि -आज इस मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ है और माता पुन: विराजित हुई है। सेवा का कार्य शिवराज सिंह पवार के पश्चात उनकी सुपुत्री के द्वारा की जा रही है। इस पावन अवसर पर मुझे भी सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला यह माता शीतला जी की कृपा है। लोगों को समाज सेवी लक्ष्मण मुकीम जी ने भी संबोधित किया और कहा कि इस मंदिर के चारों ओर सफाई कार्य की बहुत ही आवश्यकता थी जिसे यहां के नवयुवकों ने मिलकर पूरा किया है।यह स्थान दिव्य बना है इसके पश्चात भी ये लोग रामकुटी का कायाकल्प करना चाह रहे हैं यह स्वागत योग्य कदम है। लोगों को हनुमानकुटी बलौदा के पुजारी रामदास जी महाराज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से राजेश अग्रवाल, विजय केडिया, नानक चंद अग्रवाल, सुश्री शारदा कश्यप, अखिलेश शास्त्री, महेंद्र तिवारी, छत्रपाल शर्मा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नगरीक गण एवं श्रद्धालु भक्त जन काफी संख्या में उपस्थित थे।