
नईदिल्ली, 0८ अगस्त ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और ब्राजील पर व्यापक एकतरफा टैरिफ लगाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के बीच बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इस बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री ने पिछले महीने अपनी ब्राजील यात्रा को याद किया।
ट्रंप ने बुधवार को भारत के उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाकर भारत पर शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप यह शुल्क ब्राजील पर लगाए गए शुल्क के बराबर हो गया है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति लूला के साथ अच्छी बातचीत हुई। ब्राजील की मेरी यात्रा को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उनका धन्यवाद। हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच एक मजबूत, जन-केंद्रित साझेदारी से सभी को लाभ होता है।