बिर्रा। सिलादेही के समीप गतवा खार क्षेत्र में बुधवार को जंगली सूअर का झुंड देवरी के पास हसदेव नदी किनारे खेतों में घूम रहा है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने फसल बचाने सूअरों को खदेड़ा, जिसके बाद वे नदी पार कर सिलादेही के बाबाधाम क्षेत्र में पहुंच गए, लेकिन जब वहां भी उन्हें भगाया तो वे गतवा के खेतों में घुस आए और धान की फसल को नुकसान पहुंचाया। खेतों में उस समय महिलाएं और पुरुष काम कर रहे थे, जो सूअरों को देखकर इधर-उधर भागने लगे। सूअरों का झुंड खेतों में काफी देर तक धान की फसल को चरता रहा, जिससे कई किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन जानवरों को नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा फसल बर्बाद हो सकती है। ग्रामीणों ने इन जंगली सूअरों को जंगल में खदेडऩे की मांग की।