
कोरबा। एक जनवरी से पुलिस ने सडक़ सुरक्षा माह शुरू किया है जो 31 जनवरी तक चलेगा। सडक़ हादसों में कमी लाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना इसका उद्देश्य है। आज से पुलिस ने गाड़ी से काली फिल्मों को हटाने का काम शुरू किया है। जहां-तहां ऐसी गाडिय़ों की धरपकड़ हो रही है। सवाल इस बात का है कि बिना नंबर की दौड़ रही कई थार से लेकर दूसरी गाडिय़ां जिसमें काली फिल्में लगी हुई हैं, क्या उसे हटाने का साहस पुलिस करेगी।
सडक़ सुरक्षा माह और महिला सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत के मौके पर अतिथियों ने बड़ी-बड़ी बात की। इसका महत्व बताया और सभी से आह्वान किया कि नियम पालन करने पर ध्यान दिया जाए। खबर के अनुसार आज से पुलिस ने काली फिल्मों पर ध्यान दिया और इन्हें हटाने की कार्यवाही शुरू की। सवाल उठता है कि जब गाडिय़ों में काली फिल्म लगाने का नियम ही नहीं है तो अनेक मामलों में वाहन मालिकों और सर्विस प्रदाता को यह हिम्मत आती कहां से है और समय रहते पुलिस इस पर कार्रवाई करती क्यों नहीं है।
























