
नशेडिय़ों, हुड़दंगियों और मिलावटी रंग बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
कोरिया बैकुंठपुर। होली और शब-ए-बारात त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने विभिन्न धर्मों और समाजों के प्रमुखों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्णय लिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी नागरिकों से आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने वालों और कानून तोडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों को दंडित किया जाएगा। 15 महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की स्थायी ड्यूटी लगाई जाएगी, पेट्रोलिंग टीम सक्रिय रहेगी और झुमका डैम व गेज नदी में गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। बैठक में मुखौटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और मिलावटी रंग बेचने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं सुचारू रखने के लिए पर्याप्त डॉक्टर और स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मुस्लिम समाज के प्रमुखों ने बताया कि 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पडऩे के कारण, वे नमाज के समय में आंशिक बदलाव कर इसे दोपहर 2 बजे अदा करेंगे, ताकि होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जा सके। यह आपसी समझ और सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूलों और छात्रावासों के आसपास तेज आवाज में स्पीकर नहीं बजाने दिए जाएंगे और डीजे पर भी नियंत्रण रहेगा। साथ ही, चाकू-तलवार लेकर घूमने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद समाज प्रमुखों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और आमजन से अपील की कि त्योहार को प्रेम, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी अफवाह या गलत जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा न करें और कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करें।