
कोरबा। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से छत्तीसगढ़ के रेल यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेमू और डेमू ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग की थी, जो लंबे अर्से से बंद पड़ी थी। खासकर रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर ट्रेन और रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेन फिर से शुरू करने की मांग की थे। उन्होंने 23 जून 2025 को बिलासपुर में हुई मंडल स्तरीय रेलवे बैठक में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और कहा था इन ट्रेनों का संचालन जरूरी है इससे यात्रियों की परेशानी कम होगी। इस बैठक में कांग्रेस नेता व सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई भी उपस्थित थे।अब उनकी मांग पूरी हो गई है और 15 जुलाई से इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होगा। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के प्रति मनोज अग्रवाल, सुनील जैन रेल यात्री संघर्ष समिति, दैनिक रेलयात्री संघ, व्यापारी बंधुओं के साथ ही कुसमुंडा गेवरा के नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है। सांसद श्रीमती महंत ने हर अवसर पर रेल यात्री सुविधा के मुद्दे न केवल रेल मंडल की बैठकों में उठाती रही बल्कि केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर कोरबा संसदीय क्षेत्र में रेल यात्री सुविधा बढ़ाने, बंद पड़ी ट्रेनों को शुरू करने के साथ नई ट्रेनों के संचालन की मांग करते हुए उन्हें मांग पत्र भी सौंपा था। सांसद महंत ने रेल यात्रियों को बधाई देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री और रेलवे मंडल के अधिकारियों का आभार जताया है। इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उनकी परेशानियां कम होंगी।रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर ट्रेन : रायपुर से गेवरा रोड तक चलेगी, जिससे कोरबा और गेवरा रोड के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेन : रायपुर से डोंगरगढ़ तक चलेगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। अन्य ट्रेनें: गोंदिया-कटंगी, तूमसर रोड-बालाघाट समेत 13 लोकल मेमू और डेमू पैसेंजर ट्रेनें भी 15 जुलाई से शुरू होंगी।