कोरबा। एसईसीएल कालोनी सुभाष ब्लाक मुख्य मार्ग में हुए बड़े-बड़े गड्ढे हादसे को न्यौता दे रहे हैं। इस प्रकार के नमूने पूरे मार्ग में कई जगह देखने को मिल रहे हैं। इनमें से एक जगह रिफलेक्टर पट्टी रखने के साथ एसईसीएल के ठेकेदार ने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।
कुछ महीने पहले ही लाखों रूपए खर्च करते हुए इस रास्ते का डामरीकरण करवाया गया। उस समय दिखाने की कोशिश की गई कि लोगों को राहत देने के लिए सामाजिक उत्तरदायित्व कोटे से कामकाज हो रहा है। काफी संख्या में लोग इससे सहुलियत पाएंगे। प्रबंधन की ओर से आश्वस्त किया गया था कि कामकाज की क्वालिटी अच्छी और निगरानी भी की जा रही है। इसलिए यह काम टिकाऊ साबित होगा। लेकिन ज्यादा समय हुआ भी नहीं और पहली बारिश में सडक़ की तबियत से धुलाई हो गई। इसके निर्माण में जो मटेरियल का उपयोग किया है। वह बहुत पहले बाहर निकलने के साथ गुम हो गया है। अब यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे तैयार हो गये है। 24 घंटे वाहनों के दबाव से इनका आकार प्रकार बदल रहा है। दिन के उजाले के साथ रात के अंधेरे में यहां पर लोग चोटिल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये गड्ढे गंभीर हादसे को निमंत्रण देने की तैयारी में है। लोगों को इंतजार है कि एसईसीएल समय से पहले इस रास्ते का सुधार कराता है या फिर हादसे के बाद।