
राजौरी 19 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हैरान करने वाला मामला आया है। पुलिस ने बताया कि राजौरी में एक 45 साल की महिला प्लास्टिक बैग के अंदर रस्सी से बंधी हुई मिली है। उन्होंने बताया कि महिला जिसका नाम अजीम अख्तर है, को कल देर रात गंभीर हालत में आजाद कराया गया और अस्पताल ले जाया गया। यह बैग जिले के तांडवाल इलाके में एक सुनसान जगह पर कुछ स्थानीय लोगों को मिला। पुलिस अख्तर के ठीक होने और बयान देने का इंतजार कर रही है।



















