कोरबा-कटघोरा। कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत मानगुरु पहाड़ क्षेत्र के गुरुडुमुड़ा-लालघाट मार्ग में जंगल के भीतर एक महिला की रक्तरंजित औंधे मुंह पड़ी लाश मिलने की खबर से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में एक संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है। ग्रामीणों में चर्चा है कि अवैध संबंध की परिणति यह हत्याकांड है।

जानकारी के मुताबिक कटघोरा पुलिस को आज सूचना मिली थी कि मानगुरू पहाड़ के जंगली रास्ते में भीतर एक महिला की लाश पड़ी हुई है। सूचना के बाद कटघोरा टीआई निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी, एसआई कोसरिया सहित स्टाफ पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने मदद के लिए डॉग स्क्वॉड को भी तलब किया।