कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। विजया रहाटकर वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद मुर्शिदाबाद में हुई हालिया हिंसा की जांच का नेतृत्व करने के लिए कल शाम कोलकाता पहुंचीं। इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने वहां के हालातों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है- वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार किए गए हैं।
एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने आगे कहा-हमें मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार किए गए हैं (वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में) और महिलाएं भी डरी हुई हैं। विजया रहाटकर ने कहा- हम स्थिति को देखने के लिए मौके पर जाएंगे। हमारे पास रिपोर्ट हैं, लेकिन हम वहां जाकर महिलाओं से बात करेंगे, क्योंकि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार स्वीकार नहीं किए जाते हैं और ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए। विजया रहाटकर ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा, यहां भडक़ी सांप्रदायिक हिंसा के बाद महिलाएं बहुत डरी हुई हैं…एनसीडब्ल्यू ने इसका संज्ञान लिया है और हमने एक जांच समिति गठित की है…मैं भी जांच समिति का हिस्सा हूं। अगले तीन दिनों में हम हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। हम मालदा और मुर्शिदाबाद जाएंगे। हम वहां प्रभावित महिलाओं से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके दौरे का उद्देश्य उन महिलाओं का मनोबल बढ़ाना है जो सांप्रदायिक अशांति से आहत हुई हैं।