कोरिया बैकुंठपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गत 9 अगस्त को जिला मुख्यालय के मानस भवन में सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले विविध कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
बता दें कि सर्व आदिवासी समाज जिला कोरिया एक पंजीकृत संगठन है। जिसके बैनर तले जिलेभर के आदिवासी समुदाय के विभिन्न जातियों, समाज प्रमुखों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत रामानुज मिनी स्टेडियम से हुई जहाँ बैगा के द्वारा प्रकृति पूजा विधि विधान के अनुसार किया। इसके पश्चात वहां से कतारबद्ध होकर हर्षोल्लास एवं पारम्परिक वाद्य यंत्र, गाजे बाजे के साथ रैली निकाली गई तथा हक-अधिकार के लिए नारे लगाते हुए सर्व समाज की रैली कुमार चौक (घड़ी चौक) पहुंची।
इस दौरान बिंझिया समाज ने वाद्य यंत्रों के साथ पारम्परिक गौरा नृत्य प्रस्तुत किये तथा पंडो समाज ने धनुष तीर का प्रदर्शन किया जो आकर्षण का केंद्र रहा। तत्पश्चात रैली मानस भवन पहुंची। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर,धरती आबा बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह एवं अन्य महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का आदिवासी समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है, हमें एकजुट होकर आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित होना होगा। जल जंगल जमीन आदिवासियों की धरोहर है जिसे संरक्षित करना होगा। इस दौरान विभिन्न समाज के कलाकारों ने पारंपरिक मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में सर्व आदिवासी समाज ने समाज के मेघावी छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े,जिला पंचायत सदस्य शिव कुमारी, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष कलावती मरकाम, बैकुंठपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष उदय सिंह सिंदराम, सोनहद जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा देवी सोनपाकर, प्रदेश कांग्रेस पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, अशोक जायसवाल, रवि राजवाड़े, सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष विजय सिंह,ए पन्ना, फा. संदीप तिग्गा,विश्वास भगत रविंद्र सिंह, सुरेश एक्का, ज्ञान साय कुजूर, अजितबड़ा,डी एल भास्कर,अशोक लाल कुर्रे,विमला सोनवानी, बाल सिंह, सावित्री सिंह, प्रभु दान बाखला, राजेश कूजूर, दीपक तिर्की, रजनी बड़ा एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित उपस्थित रहे।