
कोरबा। आवागमन को डिस्टर्ब होने की लगातार मिल रही शिकायत को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ज्वाइंट ऑपरेशन चलते हुए ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कार्रवाई की। यहां से ऐसे अनेक मालवाहकों को हटाया गया, जिन्हें सडक़ पर यह समझकर अवैध रूप से रख दिया गया था कि यह उनका निजी यार्ड है।
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय सांस्कृतिक भवन के आसपास इस तरह की कार्रवाई की गई। काफी समय से मुख्य और आंतरिक मार्ग पर कई ट्रांसपोर्टर के द्वारा ब्रेकडाउन गाडिय़ां रखी गई थी ताकि अपना टेंशन खत्म हो। लिखित इसके चलते सामान्य आवागमन पर असर पड़ रहा था और लोग परेशान हो रहे थे। कई मौके पर संबंध लोगों को चेतावनी दी गई लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। उच्च अधिकारी को अवगत कराने के बाद मौके पर कार्रवाई की गई। इस धारा गाडिय़ों को हटाया गया और यह भी कहा गया कि अगर इस तरह की मनमानी होगी तो फिर जपती से लेकर दूसरी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। याद रहे, सरकारी गर्ल्स कॉलेज से लेकर ओपन थिएटर क्षेत्र में सडक़ के किनारे अतिक्रमण का घेरा बढ़ता जा रहा है और इसके कारण समस्या हो रही है, इस पर भी अब सख्ती की जा रही है।






























