
जांजगीर। चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा को विक्रम संवत 2082 के स्वागत के लिए सनातनी समाज भव्य मोटरसाइकिल रैली निकालेगा। यह रैली 30 मार्च रविवार की सुबह 10 बजे मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान, भाटापारा से प्रारंभ होगी। रैली का मार्ग कचहरी चौक, बस्ती, शारदा चौक, नैला रेलवे स्टेशन, नेताजी चौक, लिंक रोड, बीटीआई चौक, और कचहरी चौक के पहले दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तक रहेगा, जहां इसका समापन होगा। समापन के दौरान वहां उपस्थित सभी लोग सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। भारत माता की जयकारे के साथ नववर्ष का स्वागत करने के लिए सभी लोग उत्साहपूर्वक इस रैली में शामिल होंगे। श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर 6 अप्रैल, रविवार को भव्य श्री रामनवमीं शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभायात्रा नैला रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री राम मंदिर से शाम 5 बजे प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में नगर और आसपास के गांवों के महिला-पुरुष, बालवृंद पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे। शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण कर्मा नृत्य होगा, जिसमें 35 महिलाओं का समूह भाग लेगा।

























