एकता व अनुशासन को जीवन में धारण कर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनें युवा : डॉ. प्रशांत बोपापुरकर

कमला नेहरु महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया एनसीसी दिवस
कोरबा । कोरबा अंचल में स्थापित और संचालित कमला नेहरू महाविद्यालय में एनसीसी स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर्प्स (एनसीसी) का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है, जिसे जीवन में धारण कर हमारे युवा एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बन सकते हैं। एकता और अनुशासन की सीख के साथ एनसीसी हमारे देश की रक्षा सेवाओं के लिए काबिल युवाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने में यह संगठन देश में एक प्रतीक स्वरूप प्रदर्शित हो रहा है। उक्त कार्यक्रम में कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा एवं सहसचिव उमेश लांबा के साथ 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी से सूबेदार रामदेव साव एवं नायब सूबेदार मोहम्मद मुस्तफा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने भी कैडेट्स को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया। डॉ. बोपापुरकर ने आगे कहा कि युवा संगठन के लक्ष्यों और उद्देश्यों को याद करने के लिए एनसीसी दिवस मनाया जाता है। कमला नेहरू महाविद्यालय की एनसीसी इकाई जिले की उच्च शिक्षा संस्थानों में सबसे पुरानी इकाइयों में से एक है, इस संगठन के लक्ष्य को आगे बढ़ाने सतत प्रयासरत है। एनसीसी खासकर युवाओं और विद्यार्थियों में कर्तव्य के प्रति समर्पण, निष्ठा, अनुशासन और आत्म-बलिदान की अवधारणा का विचार पैदा करता है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने भक्ति गीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती मनीषा शुक्ला, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष अनिल राठौर, आईटी विभागाध्यक्ष डॉ. बिना विश्वास, सहायक प्राध्यापक आशुतोष शर्मा, डॉ. सुशीला कुजूर, ललिता साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

RO No. 13467/ 8