
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एचीवर्स आईसीएस और मंत्रा ट्यूटोरियल के माध्यम से बैकुंठपुर और सोनहत में करीब 100 युवाओं को पीएससी, व्यापमं, बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है।
विगत दो वर्षों (2024 एवं 2025) में चयनित और विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण युवाओं ने कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर कलेक्टर ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए कठिन परिश्रम, लगन, धैर्य और जुनून जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर में डाउट क्लियर करवाने के बाद घर पर स्व-अध्ययन और नोट्स बनाना अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने कोचिंग में पढ़ा रहे शिक्षकों को निर्देशित किया कि ग्रुप डिस्कशन के साथ-साथ समसामयिक घटनाओं और विभिन्न विषयों पर गहन अध्ययन कर युवाओं को सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। इससे अभ्यर्थियों की तैयारी और अधिक प्रभावी होगी।
कोचिंग प्रशिक्षक प्रशांत राजवाड़े, जय दास मानिकपुरी ने बताया कि वर्ष 2024 में 19 व वर्ष 2025 में 11 युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए हैं। सहायक प्राध्यापक, हॉस्टल वार्डन, पुलिस, कम्प्यूटर ऑपरेटर, बैंक व प्रीबीएड, प्रीडीएड में भी चयन हुए हैं। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती उषा लकड़ा, कोचिंग प्रशिक्षक प्रशांत राजवाड़े, जय दास मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में कोचिंग कर रहे युवा अभ्यर्थी उपस्थित रहे।