जांजगीर-तनौद। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कमरीद के पास शिवनाथ नदी पर बने पुल से एक युवक 19 अगस्त की रात से लापता है। पुल पर उसकी बाइक और मोबाइल मिलने से नदी में कूदने की आशंका जताई जा रही है। युवक की तलाश में गोताखोरों की टीम लगातार खोजबीन कर रही है। तनौद निवासी कौशल श्रीवास(23) कोरबा में प्राइवेट नौकरी करता है। वह 15 अगस्त को घर आया था। मंगलवार की शाम वह घूमने निकला था। रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 7 बजे कमरीद के पास शिवनाथ नदी पुल पर उसकी बाइक और मोबाइल मिला। परिजन ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार को रेस्क्यू टीम नदी में उसकी तलाश में जुटी रही।कहा था- खाना बनाकर रखना, कुछ देर में आऊंगा युवक कौशल श्रीवास रोज की तरह सामान्य व्यवहार कर रहा था। शाम को वह घर से घूमने के लिए निकला।
देर शाम उसने घर पर फोन किया और परिजनों से कहा कि खाना बनाकर रखो, कुछ देर में घर पहुंचता हूं। इसके बाद वह नहीं लौटा। देर रात तक इंतजार के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।