बाजार से घूम कर आए युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के रवानाडांड गांव में एक 25 वर्षीय युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मृतक की पहचान शिवलाल के रूप में हुई है, जो रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
1 नवंबर की रात शिवलाल खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। अगली सुबह जब देर तक वह बाहर नहीं निकला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो शिवलाल अचेत पड़ा था। परिजनों ने उसे जीवित समझते हुए तुरंत वाहन से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बीमारी का कोई इतिहास नहीं, मौत पर सवाल : मृतक के बड़े भाई सुंदरलाल ने बताया कि शिवलाल पूरी तरह स्वस्थ था, उसे किसी प्रकार की बीमारी या परेशानी नहीं थी। शुक्रवार को वह रोज की तरह मजदूरी कर लौटा था और भैंसमा बाजार घूमने गया था। घर लौटकर भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गया था लेकिन फिर कभी नहीं उठा।

RO No. 13467/ 8