
बलरामपुर। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं मानहानिकारक टिप्पणी करने के मामले में यूट्यूबर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि यूट्यूबर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामविचार नेताम के विरुद्ध अभद्र, अपमानजनक एवं मिथ्या कथनों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि दिनांक 17 जनवरी 2026 को आकांक्षा टोप्पो द्वारा फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर एक वीडियो प्रसारित किया गया, जिसमें मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। आरोप है कि वीडियो में उनके सम्मान, प्रतिष्ठा एवं सार्वजनिक छवि को ठेस पहुंचाने वाले कथन किए गए हैं, जिससे आम जनता में उनके प्रति भ्रम एवं वैमनस्य की भावना उत्पन्न हो सकती है। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह कृत्य केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि समाज में अशांति फैलाने एवं सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि संबंधित यूट्यूबर के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह के मामलों में अन्य थानों में कार्रवाई हो चुकी है। इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश सोनी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मंगलम पांडे सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि सोशल मीडिया के माध्यम से झूठे, अपमानजनक एवं मानहानिकारक बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


















