यूक्रेन गहरे राजनीतिक संकट में, जेलेंस्की के खास आंद्री यरमक ने दिया इस्तीफा

कीव। यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख आंद्री यरमक ने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी स्वयं जेलेंस्की ने दी है। यरमक ने भ्रष्टाचार मामले की जांच के दायरे में आने के बाद इस्तीफा दिया है।

शुक्रवार को उनके आवास और अन्य ठिकानों पर भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया था। एजेंसियों ने यरमक के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाकर भ्रष्टाचार के साक्ष्य ढूंढ़े हैं।

यरमक का महत्व इसी से समझा जा सकता है कि वह युद्धविराम के लिए हाल ही में अमेरिकी शांति योजना पर अमेरिका और यूरोपीय देशों से जिनेवा में हुई वार्ता करने वाले उच्चस्तरीय दल के प्रमुख थे। उस दल में जेलेंस्की के खास पूर्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव भी शामिल थे। यरमक जेलेंस्की के पुराने मित्र हैं और 2019 में राष्ट्रपति चुनाव के दौर से उनसे सक्रिय रूप से जुड़े हैं।

RO No. 13467/9