कोरबा। एसईसीएल कुसमंडा परियोजना में अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता कल से शुरू हो रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी एरिया के टीमें भाग लेगी। गेवरा में भी 20 व 21 दिसंबर को अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता होगा। जिसकी व्यापक तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।खेलकूद को लेकर पिछले दिनो संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हुई थी। जिसमें रेशमलाल यादव, गोपाल यादव, दीपक उपाध्याय, एलपी अगरिया, प्र्रीतम राठौर ने अधिकारियों सुझाव दिए थे।