अंधेरी है शहर की कई सड़कें लेकिन कुछ स्थानों पर दिन में भी जल रही स्ट्रीट लाईट

जांजगीर । रात होते ही शहर की सड़कें अंधेरे में डूब जा रही है। तय शेड्यूल के अनुसार शाम 6.45 बजे लाइटों का स्विच ऑन तो कर दिए जाते हैं, पर अधिकांश सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है। दरअसल अधिकांश जगहों की लाइट खराब है। पालिका की लापरवाही का आलम यह है कि रात में शहर की अधिकांश सड़कों पर अंधेरा छाया रहता है तो दूसरी तरफ स्विच ऑफ नहीं किए जाने से नहर पार की स्ट्रीट लाइट 24 घंटे जलती रहती है। शहर के भीतर सड़कों पर लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है। शहर की सड़कों में लगी लाइटों को 11 घंटे 15 मिनट जलाने का नियम है। शाम को 6.45 बजे उसे चालू करने पर और दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे बंद करने का नियम तय है, लेकिन यहां इन्हे बंद चालू करने के लिए नगर पालिका के पास कर्मचारियों की कमी है। इसके कारण कई बार स्ट्रीट लाइट दिन में भी जलती रहती है। लगातार लाइट जलने के कारण खराब हो जा रही हैें। केरा रोड और स्टेशन जाने वाले रोड पर स्ट्रीट लाइट लगी है, पर केरा रोड के लाइट अब खराब हो रही है। रोशनी इतनी कम है कि उसके लगने का फायदा नहीं दिख रहा। शहर की सड़कों पर 110 वाट, मेन रोड से लगी गलियों में 70 वाट, उसके अलावा छोटी-छोटी तंग गलियों में 35 और 18 वाट की रोशनी कम है। अकलतरा रोड की सारी लाइट बंद नेता जी चौक से लेकर शारदा चौक जाने वाली सड़क पर सालों पहले स्ट्रीट लाइट लगवाई गई थी। नेता जी चौक से शुरुआती हिस्से की लाइट जल रही है, बाकी बंद है या बार बार बंद चालू हो रही है। 8 से 10 खंभों में लगी लाइट बिलकुल बंद हो गई हैं। स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए 20 लाख मंजूर ट्टशहर में स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए 20 लाख की स्वीकृति मिली है। जल्द ही शहर के मुख्यमार्ग या अन्य जगह पर जहां-जहां जरूरत होगी, वहां लाइटें लगवाई जाएगी। -चंदल शर्मा, सीएमओ नगर पालिका जांजगीर

RO No. 13467/10