अटलांटा, 02 दिसम्बर । अटलांटा में इजरायली वाणिज्य दूतावास के बाहर एक प्रदर्शनकारी ने खुद को आग लगा दिया, जिसके कारण उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रदर्शनकारी के साथ बीच-बचाव करने की कोशिश करने वाला एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया। अटलांटा पुलिस प्रमुख डारिन शिएरबाम ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटनास्थल से फलस्तीनी झंडा पाया गया, जो विरोध प्रदर्शन का एक हिस्सा था। जांचकर्ताओं के मुताबिक, इस घटना से आतंकवाद का कोई संबंध नहीं है और दूतावास के किसी भी कर्मचारी को कोई खतरा नहीं पहुंचा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमें यहां कोई खतरा नहीं दिखा। हमारा मानना है कि यह अत्यधिक राजनीतिक विरोध का एक कृत्य था। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी का नाम, उम्र या लिंग पब्लिकली जारी नहीं किया है। अटलांटा फायर चीफ रोडरिक स्मिथ ने कहा कि पीडि़त शख्स ने दोपहर को शहर के मिडटाउन पड़ोस में इमारत के बाहर खुद पर गैसोलिन छिड़क कर आग लगा दी थी। प्रदर्शनकारी की हालत गंभीर है क्योंकि उसका शरीर आधा जल गया है। स्मिथ ने कहा, जिस सुरक्षा गार्ड ने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, उसकी कलाई और पैर भी जल गए।