पामगढ़। छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज के युवाओं ने बड़े बुजुगों तथा पदाधिकारीगण के मार्गदर्शन में ऑनलाइन बारकोड की शुरुआत • राशि मिलने से की है। इस गरीब परिवार स्कीम के तहत को मिलेगी काफी हद तक मदद समाज में किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से चंदनपान के रूप में बारकोड के माध्यम से राशि एकत्र कर शोकाकुल परिवार को दशगात्र कार्यक्रम के दिन सौंपने का निर्णय लिया है।
कुछ माहों से छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज के आम नागरिकों, पदाधिकारीगणों एवं बड़े बुजुर्गों तथा युवाओं द्वारा यथा शक्ति 10, 20, 50,100, 500 रूपये की राशि एकत्रित की जाती है तथा मृतक के परिवारजनों को दशगात्र कार्यक्रम के दिन सौंपी जाती है। उक्त बारकोड स्कीम से अब तक 1 लाख रूपये से भी अधिक की राशि एकत्र कर शोकाकुल परिवार को सौंपा जा चुका है। बारकोड स्कीम में प्रमुख रूप से दिलचंद यादव धरदेई, संतोष यादव बिलासपुर, सन्नी यादव कोनारगढ, रमेश यादव कोरबा, विक्की यादव बिलासपुर, अश्वनी यादव अमोरा कार्य कर रहे हैं। उपरोक्त बारकोड स्कीम के अंतर्गत जोधन यादव, एन.आर. यादव, रविशंकर यादव राजेंद्र यादव, मनोज यादव प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, सीताराम यादव, सुनील यादव, रोहित यादव, राजकुमार यादव, पुनाऊ राम यादव, कृष्ण लाल यादव, भरत यादव, रामकुमार यादव, नानू यादव, शरद यादव, धनीराम यादव, हरप्रसाद यादव, छबलू यादव संतन यादव, राकेश यादव, राजू यादव, अशोक यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, गोवर्धन यादव, रघु यादव मुकेश यादव, लक्ष्मण यादव, रघु यादव उपस्थित रहे।