जांजगीर-चांपा। सरकारी स्कूल कुटरा में लंबे समय से अहाता नहीं बन पा रहा है। इसका एकमात्र कारण अतिक्रमणकारियों का दबंगई है। बेजाकब्जा कर मकान बना दिया गया है। इससे पैसा वापस लौट जा रहा है। सरपंच सहित शिक्षकों ने बेजाकब्जा पर कार्रवाई की मांग तहसीलदार से की है।
तहसीलदार को सौपे ज्ञापन में बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा कुटरा स्कूल के शासकीय भूमि पर मोहन लाल सूर्यवंशी व शत्रुहन सूर्यवंशी द्वारा बेजाकब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में कलेक्टर से की गई थी। जिस पर तत्कालीन तहसीलदार द्वारा बोजब्जा तोडऩे की कार्रवाई की गई -थी। इसके बाद फिर से दबंगई पूर्वक मोहन लाल सूर्यवंशी द्वारा शासकीय भूमि पर घर बनाया जा रहा है। शत्रुहन सूर्यवंशी द्वारा अहाता बनाया जा रहा है। अहाता निर्माण के लिए कई बार राशि आ चुकी है। लेकिन बेजाकब्जा होने के कारण आहाता निर्माण नहीं हो सका और राशि वापस हो गई है। इससे परेशान होकर सरपंच सहित शिक्षकों ने जल्द बेजाकब्जा हटाने को लेकर तहसीलदर को ज्ञापन सौंपा है। ताकि स्कूल का आहाता निर्माण में कोई बाधा न रहे। ग्रामीणों द्वारा मनमानी करते हुए बेजाकब्जा किया जा रहा है। अगर जल्द ही बेजाकब्जा पर कार्रवाई नहीं की गई तो स्कूल की जमीन भी नहीं बच पाएगी। ज्ञापन सौपने वालों में सरपंच छतराम कश्यप, कोटवार मनोज दास, लकेश्वरी कश्यप, गौरी बाई सहित प्रधान पाठक नवीन प्राथमिक शामिल मौजूद रहे।