कोरबा। भिलाई बाजार में आयोजित राठौर परिवार के तत्वाधान मे आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द पटेल कथा श्रवण करने पहुंचे।
भागवताचार्य पंडित शुकदेव महराज ने कपिल अवतार ध्रुव चरित्र सृष्टि की रचना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, मनुष्य जीवन आदमी को बार-बार नहीं मिलता है इसलिए इस कलयुग में दया धर्म भगवान के स्मरण से ही सारी योनियों को पार करता है। और महराज जी मनुष्य जीवन का महत्व समझाते हुए भगवान की भक्ति में अधिक से अधिक समय देने की बात कही, जीवन को सफल बनाने के लिए कथा श्रवण करने से जन्मों का पाप कट जाता है। उन्होनें ध्रुव चरित्र की कथा के बारे में भक्तों को विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि भक्ति में दिखावा नहीं होना चाहिए। उन्होंने जड़ भरत का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि, जड़भरत का प्रकृत नाम भरत है, जो पूर्वजन्म में स्वायंभुव वंशी ऋषभदेव के पुत्र थे। मृग के छौने में तन्मय हो जाने के कारण इनका ज्ञान अवरुद्ध हो गया था जिससे ये जड़भरत कहलाए। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान लखन लाल राठौर, श्रीमती सरोजनी राठौर, नरेंद्र राठौर, महेंद्र राठौर आरती राठौर हैं कथा श्रवण करने प्रति दिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है, श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा सुनने चुलेश्वर राठौर जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, मन्नू राठौर हाई स्कूल के प्राचार्य को जीपी जाटवर व्याख्याता एवं, योगेश धीवर सहित डॉक्टर पुरुषोत्तम तिवारी कथा सुनने पहुंचे।