
कोरबा। बालको नगर थाना अंतर्गत ग्राम सरईपाली निवासी एक अधेड़ की कल देर शाम जाम बहार के पास हुए सड़क हादसे में उपचार के दौरान कोरबा जिला अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सरईपाली थाना बालको नगर निवासी प्रभु सिंह कंवर उम्र 50 पिता सूर्यभुवन सिंह कंवर कल देर शाम बाइक में अपने काम से जामबहार गया हुआ था। वहां से वापस लौटते समय उसे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे की प्रभु सिंह कंवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर बालको नगर थाने का स्टाफ डायल 112 वाहन लेकर घटना स्थल पहुंचा, वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार उपरोक्त अज्ञात दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश एक ओर जहां बालको पुलिस द्वारा जारी है, वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस के अधिकारियों के निर्देशन में अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवाने के साथ ही मामले में शून्य पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम की प्रक्रियाएं शुरू कर दी है।