
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट में वोटिंग की तारीख में संशोधन किया है। अब यहां 7 मई की बजाय 25 मई को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने खराब मौसम और सड़कों की स्थिति को लेकर फैसला लिया है। यहां पहले तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होने वाले थे। इसके बाद अनंतनाग-राजौरी सीट पर खराब मौसम और बेकार रोड़ के चलते चुनाव स्थगित करने की मांग की गई। इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने ये निर्णय लिया है। कई पार्टियों ने मौसम का हवाला देकर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने मौसम को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। राज्य प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में मुगल रोड सहित अन्य मार्ग बंद होने की बात को स्वीकार किया था। मतदान की तारीख में बदलाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अनंतनाग-राजौरी चुनाव इसलिए स्थगित किया गया, क्योंकि उन्हें डर है कि महबूबा जीत हासिल करेंगी। हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं, यह सुनिश्चित करेंगे कि बड़े अंतर से चुनाव जीतें।



















