बैकुंठपुर। कोरिया जिले के ओबीसी वर्ग के लोगो ने एकजुट होकर बैकुंठपुर स्थित रेस्ट हाउस में बैठक की, उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के लिए अब आरक्षण की लड़ाई लड़ी जाएगी, वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है उसमे ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया गया है। कार्यक्रम के संयोजक रवि शंकर राजवाडे ने कहा कि ओबीसी का आरक्षण विलोपित किया गया है जिससे हम सब आक्रोशित है, सरकार हमारा आरक्षण बहाल करे।
सभी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरगुजा एवम् बस्तर संभाग के सभी जिलों में पाँचवी अनुसूची लागू है, जिसके कारण इन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 129 (ड.) के तहत स्ञ्ज वर्ग के लिए सरपंच या अध्यक्ष के समस्त पद स्ञ्ज वर्ग के सदस्यों के लिए आरक्षित रहेंगे, स्ञ्ज वर्ग के लिए आरक्षण स्थानों की कुल संख्या से आधे से कम नहीं होगा. परंतु इसी धारा के उपधारा (03) में स्पष्ट प्रावधान है कि अधिसूचित क्षेत्रों के पंचायतों में भी वर्ग के लिए आरक्षण रहेगा लेकिन एवम् का कुल मिला कर आरक्षण 75त्न से अधिक नहीं होगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज (संशोधन) अध्यादेश 2024 में उपरोक्त मूल अधिनियम की धारा 129 (ड.) की उपधारा (03) को लोप कर दिया गया है, जिसके कारण अधिसूचित क्षेत्रों में भी वर्ग को मिलने वाली आरक्षण की पात्रता समाप्त (शून्य) हो गई है। इस प्रकार इन क्षेत्रों में निवासरत हम वर्ग के मौलिक अधिकारों का हनन कर हमारे साथ घोर अन्याय एवम् छल किया गया है। बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा है कि हम सभी वर्ग के लोग मांग करते हैं कि वर्गों को नगरीय निकायों एवं पंचायतो मे मिलने वाले आरक्षण को बहाल करे। इस अवसर पर कृष्णा राजवाडे, राधे श्याम जयसवाल ,अशोक जयसवाल, चंद्रप्रकाश राजवाड़े, गणेश राजवाड़े , बिहारी लाल राजवाड़े, अनिल जयसवाल, संगीता राजवाडे, कुलदीप प्रजापति ,विजय चक्रधारी , कृष्ण कुमार राजवाड़े ,कृष्णा प्रजापति, सुखदेव राजवाड़े , महेश यादव ,हीरालाल साहू, छत्रपाल राजवाड़े, राजेश राजवाड़े ,श्रीमती चांदनी सोनी, लालदास महंत , दिलीप सोनी, संतोष गोयन,अशोक यादव, रामकुमार यादव, दरोगी राजवाड़े, सहित काफी संख्या में ओबीसी वर्ग के पधाधिकारी उपस्थित थे।