कोरबी चोटिया। कांग्रेस पार्टी की एक छोटे से कार्यकर्ता रह कर पिछले कई सालों से पार्टी की निस्वार्थ भाव से अपना तन मन धन से सेवा करते आ रहे जिले के दुरस्थ वनांचल एवं अंतिम सीमा छेत्र ग्राम सिरमिना में निवासरत अमृत लाल ताम्रकार,को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक लाल जी देसाई, तथा छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र, की सहमति से कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार द्वारा संगठन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।
उन्होंने आशा जताई है कि श्री ताम्रकार, संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए , नियमो सिद्धांतों के अनुरूप कार्य को निष्पादित करेंगे साथ ही उन्हें तानाखार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दुलेशवरी सिदार, के पक्ष में प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। अमृत ताम्रकार को सेवादल का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि ताम्रकार के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होकर क्षेत्र में उभरेगा।