बालकोनगर। भदरापारा वार्ड क्रमांक 35 के अंतर्गत स्थित बड़े नाला की दशा पर अब जाकर ध्यान दिया गया है। संसाधन के साथ इसकी सफाई कराई गई। क्षेत्र के नागरिकों ने यह काम होने से राहत महसूस की गई। पार्षद और नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने इस मसले को लेकर निगम को कार्रवाई के लिए कहा था। वार्ड के बड़े हिस्से में उपयोग किये जाने वाले पानी का बहाव इस नाला से होकर आगे जाता है। समय पर साफ-सफाई न होने से कई प्रकार की दिक्कतें थी। लगातार इसे लेकर शिकायतें आ रही थी। अग्रवाल ने जोन कमीशनर और अन्य अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया और त्वरित कार्रवाई के लिए भी कहा। उक्तानुसार मेन पावर और अन्य संसाधन के जरिये इस नाला को सही स्थिति में लाने के लिए काम किया गया। बताया गया कि मौजूदा सीजन में कई प्रकार की बीमारियों का डर बना हुआ है और लोग इसे लेकर चिंता जता रहे है। इसलिए भी सफाई का वातावरण सुनिश्चित करना जरूरी हो गया है।