
सूरजपुर। जिला मुख्यालय से लगे गांव चंदरपुर कोट में रविवार को मवेशियों से धान को बचाने खेत में लगाए गए सोलर झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से अगल बगल खेत में दो किसानों की मौत हो गई। घटना से गांव में मातम का माहौल निर्मित हो गया है। चंदरपुर कोट के सेमरडांड़ में रविवार तडक़े उक्त हादसा घटित हुआ।
बताया कि उक्त घटना में गांव के घरभरन नेताम पिता स्वर्गीय गोतरसाय 54 वर्ष व प्राणसाय पिता बलिराम गोंड़ 54 वर्ष ने गांव से सटे अपने खेत में लगाई गई उड़द दाल एवं अन्य फसलों को मवेशियों से बचने के लिए सोलर झटका मशीन लगाई है। इसके लिए दोनों ग्रामीणों ने अपने खेत के चारों करंट के लिए जीआई तार फैलाया है।रविवार को घरभरन नेताम व प्राणसाय अगल बगल स्थित अपने खेत में गए थे। जहां अपने-अपने खेत में फैलाए गए सोलर झटका मशीन के करंट प्रवाहित जीआई तार की चपेट में आने से दोनों ग्रामीणों की मौत हो गई। दोनों की मौत के काफी देर बाद जब दूसरे लोग वहां पहुंचे तो दोनों ग्रामीण अपने-अपने खेत में मृत पड़े थे। करीब दो सौ मीटर की दूरी पर अलग-अलग खेत में उक्त दोनों ग्रामीण किसानों का शव मिलने से गांव में कोहराम मच गया। अलग-अलग स्थान पर झटका सोलर मशीन के तार में करंट लगने से दोनों किसानों की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है पंचनामा कार्रवाई के पश्चात दोनों किसानों के शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।