कोरबा। विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ इस पर परिपालन जारी है। अवैध रूप से धन प्रवाह और बहुमूल्य सामानों को यहां से वहां भेजने डंप करने के मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में पुलिस ने चेक पॉइंट्स पर रायपुर पासिंग एक वाहन को रुकवा कर जांच की। उसमें से 5 लख रुपए नगद रकम जप्त की गई। बताया गया कि इस बारे में वहां में मौजूद लोग संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके।
कटघोरा थाना प्रभारी तेज़ कुमार यादव के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान बिलासपुर की ओर से आ रही कार की जांच में कार ष्टत्र04 क्क॥ 0763 की डिक्की से 5 लाख रुपये नगद बरामद किया गया। कार चालक डॉ राजेश यादव से पूछताछ में उसने 5 लाख रुपये नगद का कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नही किया। फिलहाल कटघोरा पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्यवाही की। इस कार्यवाही में कटघोरा थाना प्रभारी तेज़ कुमार यादव, प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय, प्रधान आरक्षक भीम सेन यादव, प्रधान आरक्षक दीपक कश्यप, आरक्षक मनीष साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।