
मालखरौदा। आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में अनियमितता बरतने का आरोप लगाकर परियोजना अधिकारी व जनपद पंचायत मालखरौदा के सीईओ से शिकायत की गई है। महिला व बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय मालखरौदा ने झर्रा के बीच बस्ती तौलीपाली व शेरों के भाठापारा, भडोरा के भद्रीपारा और माहुलदीप के भाठापारा 2 में सहायिका भर्ती के लिए 5 सितंबर को विज्ञापन जारी किया था। आवेदन 9 सितंबर से 23 सितंबर तक बुलाया गया था। मेरिट लिस्ट बनाने के बाद 18 नवंबर को दावा आपत्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन 27 नवंबर तक दिया जा सकता है। इसके लिए मेरिट सूची महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय में लगा दी गई है।
मेरिट सूची देखने के बाद तौलीपाली की आवेदिका प्रभा जयंती ने अन्य आवेदिका को गलत तरीके से 15 अंक दिए जाने का आरोप लगाया है। आवेदन में लिखा है कि 15 अंक परित्यक्ता या विधवा महिला को दिया जाता है। इसका उल्लेख भी उनके नाम के मेरिट सूची में है। एक अभ्यर्थी को 15 नंबर दिया गया है, वहां पर ना तो परित्यक्ता संबंधी कुछ लिखा गया है और न ही विधवा होने संबंधी कुछ जानकारी लिखी गई है। ऐसे में उन्होंने फर्जी दस्तावेज की जांच कर निरस्त करने की मांग की गई। साथ ही परियोजना अधिकारी पर सवाल भी खड़े किए। इस संबंध में जब परियोजना अधिकारी मलय धुरंधर कहा कि मौखिक शिकायत मिली थी। जबकि हितग्राही ने 19 नवंबर को लिखित में शिकायत की है।