अकलतरा। नगर के वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 में पेयजल आपूर्ति करने वाले पाइपलाइन का वाल्व गोबर एवं गंदगी से के बीच स्थित होने के चलते वार्ड वासियों को दूषित जल पीना पड़ रहा है। इसके चलते इन दोनों वार्डो में दो दर्जन से ज्यादा लोग डायरिया केशिकार हो गए हैं । जिनमें से सात लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया । वहीं एक मरीज की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।डायरिया से पीडि़त होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 के 20 से ज्यादा लोगों का इलाज किया किया जा रहा है । वहीं 5 अक्टूबर को वार्डवासी निशा यादव (26) ,हराबाई (55) एवं शिव यादव (60) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां निशा यादव की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 8 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 निवासी सोमनाथ साहू (55), सावित्री बाई(65), सकुन बाई (55) , बिंदु लता (42) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वार्ड नंबर 3 एवं 4 में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के डायरिया के चपेट में आने से वार्ड वासी आक्रोशित हो गए एवं आंदोलन करने का की योजना बनाने लगे। इस बात की सूचना विधायक सौरभ सिंह को मिलने पर उन्होंने एसडीएम विक्रांत अंचल, सीएमओ सौरभ तिवारी व बीएमओ डा. महेंद्र सोनी को वार्ड वासियों की समस्या से अवगत करा कर समाधान करने की बात कही । सूचना पर एसडीम , सीएमओ एवं बीएमओ के द्वारा वार्ड नंबर 4 में स्थित पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन के वाल्व सहित पूरे वार्ड का निरीक्षण किया गया। एसडीएम के निर्देश पर सीएमओ सौरभ तिवारी के द्वारा पेयजल आपूर्ति करने वाले पाइपलाइन के वाल्व एरिया की साफ सफाई कर पूरे वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया । वही बीएमओ डा. महेंद्र सोनी के द्वारा वार्ड में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कर दवाई वितरण किया जा रहा है। साथ ही मोहल्ले में सप्लाई हो रहे पानी का सैंपल परीक्षण के लिए भेजा गया है। नगर के वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 में बीते तीन दिनों में 20 से भी ज्यादा लोगों के डायरिया में चपेट में आने से वार्ड वासियों में आक्रोश पनप रहा है। वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 4 स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास गोबर , गंदगी एवं नाली के बीच पेयजल आपूर्ति करने वाले पाइपलाइन का वाल्व होने एवं पूरे वार्ड में नाली के बीच से पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन गुजरने के कारण वार्ड के लोग दूषित जल पीकर डायरिया एवं अन्य बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। गंदगी के बीच स्थित वाल्व एवं नाली के बीच पाइप लाइन की समस्या को लेकर वार्ड पार्षदों एवं नगर पालिका के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई है लेकिन इस समस्या पर उदासीनता बरतते हुए कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते आज दोनों वार्डो में डायरिया फैली है। नगर पालिका के द्वारा जल्द ही वार्ड वासियों की समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो वार्ड वासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। रविवार की सुबह वार्ड नंबर 3 एवं 4 में डायरिया संक्रमण की सूचना मिलने पर वार्ड का निरीक्षण किया गया एवं वार्ड वासियों को समझाईश दी गई साथ ही जहां वाल्व लगा है वहां की सफाई कराकर पूरे वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर छिड़कने का निर्देश दिया गया है। विक्रांत अंचल एसडीएम अकलतरा वार्ड नंबर 3 एवं 4 में डायरिया संक्रमण की सूचना मिलने पर कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है । वार्ड में क्लोरीन व जिंक टैबलेट का वितरण किया गया है । साथ ही पानी का सैंपल परीक्षण के लिए भेजा गया है। डा. महेंद्र सोनी बीएमओ डायरिया संक्रमण की सूचना मिलने पर वार्ड नंबर 4 में स्थित वाल्व एरिया की साफ सफाई कर पूरे वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है। वाल्व में कोई लीकेज नहीं पाया गया है। सौरभ तिवारी ,सीएमओ