कोरबा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं के लंबित मांगों के निराकरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 8 नवम्बर 2024, शुक्रवार को ऑंगनबाड़ी कर्मियों के द्वारा हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन को ज्ञापन के जरिये आईटीआई तानसेन चौक पर एक दिवसीय प्रदर्शन की सूचना दे दी गई है। इस सम्बंध में छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की कोरबा जिलाध्यक्ष श्रीमती वीणा साहू ने बताया कि- आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत हम मेहनतकश महिला कर्मियों को जो मूलभूत सुविधा और लाभ केन्द्र और राज्य सरकार से मिलनी चाहिये उस पर सरकार का ध्यानाकर्षण करने हेतु 8 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय धरना/ प्रदर्शन आयोजित करने ज्ञापन अधिकारी गजेन्द्र देव् सिंह और कोरबा एसडीएम सरोज कुमार महिलांगे को सौंपा गया है। सभी ब्लॉक स्तर पर भी आवेदन दिए गए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में यह प्रदर्शन होगा। वर्षों से की पंचायती राज के अधीन छत्तीसगढ़ राज्य में पंचायत कर्मी, शिक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पंचायत सचिवों जैसे मानसेवियों को सरकार नीति बनाकर उन्हें नियमित कर चुकी है।