राजपुरा (पटियाला)। शंभू बार्डर पर शुक्रवार को दिल्ली कूच करने वाले 101 किसानों के जत्थे और हरियाणा पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को फिर दिल्ली कूच की घोषणा की है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शनिवार शाम तक हमने केंद्र सरकार से बातचीत होने का इंतजार किया, लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं होने के बाद अब हमने फैसला किया है कि 101 किसानों का दूसरा जत्था रविवार दोपहर 12 बजे शांतिमय ढंग से पैदल दिल्ली के लिए कूच करेगा।
पंधेर ने सवाल किया पहले केंद्र और हरियाणा सरकार ने शर्त रखी थी कि अगर किसान बिना ट्रैक्टर-ट्राली के दिल्ली जाना चाहते हैं तो उन्हें नहीं रोका जाएगा। अब जब हम बिना ट्रैक्टर ट्राली जत्थे के रूप में पैदल दिल्ली जाना चाहते हैं, तो फिर हमें क्यों रोका जा रहा है। पंधेर ने दावा कि शुक्रवार के घटनाक्रम में 20 किसान घायल हुए हैं। केंद्र और हरियाणा की सरकार ने किसानों के साथ जो किया उससे उनका चेहरा बेनकाब हुआ है।
कृषि मंत्री शिवराज चौहान सहित अन्य भाजपा नेता टीवी पर बयान दे रहे हैं कि उनकी किसानों से बातचीत चल रही है, जबकि उन्हें आज तक बातचीत के लिए बुलाया तक नहीं गया।देश को भ्रमित न करें कृषि मंत्री:सरवन सिंह पंधेर के अनुसार हम जो लगातार कहते आ रहे हैं, वही बात शिवराज चौहान ने कही है कि हम 50 प्रतिशत एमएसपी दे रहे हैं। पंधेर ने कहा कि इससे तो हमारा फसल की बिजाई पर आने वाला खर्च भी नहीं निकलता।