
जयपुर , २५ जून ।
राजस्थान में भाजपा की आंतरिक राजनीति में पिछले कुछ समय से दरकिनार पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का दर्द उदयपुर में सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से छलका।राजे ने कहा कि आज लोग उस उंगली को पहले काट देते हैं, जिसे पकड़ कर चलना सीखते हैं। उन्होंने कहा कि भंडारी ने पूर्व उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत सहित कई नेताओं को आगे बढ़ाया था, लेकिन वफा का वह दौर अलग था। दरअसल, 15 साल तक प्रदेश में भाजपा की एकछत्र नेता रही वसुंधरा ने कई नेताओं को आगे बढ़ाया, लेकिन आजकल उन नेताओं ने भी उनसे दूरी कायम कर ली है।
वसुंधरा का यह बयान उन नेताओं की तरफ इशारा माना जा रहा है। उधर, सोमवार को शासन सचिवालय और प्रदेश भाजपा कार्यालय में कयास लगाए जाते रहे कि वसुंधरा का अगला कदम क्या हो सकता है।