बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग में कई चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारी अटैचमेंट का फायदा उठाकर मिलाईदार जगहों पर बैठे हुए हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर ने अटैचमेंट समाप्त कर सभी को मूल जगह पर भेजने का फरमान जारी किया था। इस आदेश के बाद भी अटैच में चल रहे अपने मूल स्थान पर नहीं पहुंचे। इसे लेकर कलेक्टर भड़क गए और तत्काल सीएमएचओ को आदेश का पालन नहीं करने वाले डाक्टर, अधिकारी और कर्मचारी की सूची तैयार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश देने के साथ ही वेतन काटने और निलंबित करने की कार्रवाई करने कहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग में अटैचमेन्ट खत्म करने का आदेश दिया था, ताकि जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं व सेवाएं बेहतर हो सके, लेकिन उनके इस आदेश का पालन नहीं किया गया। इस पर उन्होंने नाजाजगी जाहिर की। उन्होंने ऐसे लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी और डाक्टर का वेतन रोककर निलंबन का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। उन्होंने साफ किया है कि जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार हो जाना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।