नईदिल्ली, 0२ दिसम्बर ।
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और चिन्मय कृष्ण दास सहित तीन इस्कॉन पुजारियों की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया। राघव चड्ढा ने प्रस्ताव के नोटिस में कहा, राज्य सभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 267 के तहत, मैं निम्नलिखित प्रस्ताव पेश करने के अपने इरादे की सूचना देता हूं। इसके अलावा, आप नेता ने मांग की कि सदन इस्कॉन पुजारियों की हिरासत पर चर्चा करे और इसकी निंदा करे। उन्होंने कहा, यह सदन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और चिन्मय कृष्ण दास सहित तीन इस्कॉन पुजारियों की गिरफ्तारी पर चर्चा करने के लिए शून्यकाल और प्रश्नकाल तथा दिन के लिए सूचीबद्ध अन्य कार्यों से संबंधित प्रासंगिक नियमों को निलंबित करे। इसके अलावा, मैं मांग करता हूं कि यह सदन सामूहिक रूप से इस्कॉन पुरोहित चिन्मय कृष्ण दास की हिरासत पर चर्चा करे और उसकी निंदा करे। चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को प्रदर्शित करने वाले एक स्टैंड पर झंडा फहराने के आरोप में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 25 नवंबर को चटगांव की एक अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें हिरासत में भेज दिया।