सुलतानपुर, 0७ नवंबर ।
कल शाम कार सवार बदमाश आभूषण व्यवसायी के सिर पर असलहे के बट से हमला कर आभूषण लूटकर फरार हो गए। पीडि़त के मुताबिक, बैग में 25 लाख के जेवरात थे। स्थानीय पुलिस इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई के बजाय दबाने की जुगत में लगी रही। व्यापारी नेताओं ने अधिकारियों से बात की तो कार्रवाई शुरू हुई। घटना गोसाईंगंज क्षेत्र में हुई।भरथीपुर निवासी सुरेश चंद्र सोनी की सुदनापुर बाजार में आभूषण की दुकान है। बुधवार शाम वह दुकान बंदकर बाइक से घर लौट रहे थे। शाम करीब छह बजे सुदनापुर- बाबूगंज मार्ग पर भरथीपुर नहर से सौ मीटर पहले पहुंचे थे कि कार सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर सडक़ के किनारे गिरा दिया। इसके बाद कार से उतरे चार बदमाश आभूषण से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर सिर पर असलहे के बट से हमला कर दिया। इससे सुरेश लहूलुहान होकर गिर पड़े तो बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सीओ रमेश कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा और चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। घायल व्यवसायी को सीएचसी कूरेभार ले जाया गया। काफी देर तक पुलिस घटना के बारे में कुछ भी बताने से गुरेज करती रही। व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी ने एसपी से बात की तो पुलिस सक्रिय हुई। एसपी सोमेन बर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। राजफाश के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीओ ने बताया की बदमाशों को पकडऩे के लिए एसओजी सहित पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पारा बाजार। बल्दीराय के अशरफपुर में नौ अक्टूबर को चुनावी रंजिश के चलते इच्छानाथ पुत्र जगत बहादुर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के चचेरे भाई शिवपूजन पुत्र रामकृपाल ने गांव निवासी राकेश यादव पुत्र महावीर, अर्जुन यादव पुत्र विजय बहादुर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। इनके साथ ही प्रकाश में आए अनिकेत तिवारी उर्फ मोनू पंडित को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था। बाद में प्रकाश में आए शुभम यादव पुत्र प्रेमचंद को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। साथ ही पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल की थी। एसओ ने बताया कि रिमांड के दौरान शुभम की निशानदेही तमंचा व दो कारतूस इसौली गांव के निकट झाडिय़ों से बरामद किया गया।