कोरिया बैकुंठपुर। बैकुण्ठपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे करीब 65 वर्षीय सरजू राम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड मिलने की खुशी में कहा ‘अब हमर परिवार के फोकट म इलाज होही’। बैकुण्ठपुर निवासी श्री सरजू राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कि उन्होंने, गरीब, मजदूर वर्ग के लिए अनेक हितकारी योजनाएं शुरू की है और उनमें से आयुष्मान कार्ड भी है, जिसके बदौलत अब पांच लाख रूपए तक की इलाज कराएंगे। बीमारी से परिवार ही नहीं बल्कि घर भी बरबाद हो जाता है, भगवान न करें किसी को कोई भी बीमारी हो। लेकिन इस भगमभाग जिन्दगी में बीमारी, दुर्घटना की आशंका बनी होती है, ऐसे में हम जैसे गरीब तबकों के लिए यह आयुष्मान कार्ड से एक नई उम्मीद और भरोसा बन कर आया है। बता दें विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरा चरण आज नगरीय निकाय बैकुण्ठपुर तथा शिवपुर-चरचा में आयोजित की गई थी। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। एक तरफ शिविर में अलग-अलग योजनाओं के पात्र हितग्राही अपने आवेदन जमा कर रहे थे, तो दूसरी ओर पात्र हितग्राहियों को तत्काल लाभ भी दिया जा रहा था। इसी कड़ी में सरजू राम को आयुष्मान कार्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब इस कार्ड से नि:शुल्क इलाज होगा और परिवार को आर्थिक रूप से भार भी नहीं आएगा। जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगातार मुहिम चलाया जा रहा है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने विगत दिनों बैठक में अधिकारियों के निर्देश दिए थे कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान जरूरतमंद लोगों का आष्युमान कार्ड बनाया जाए, इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में आयुष्मान बनाने के लिए लोग पहुंचे हुए थे।