जांजगीर-चांपा। चांपा शहर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर संचालित दुकानों से आवागमन बाधित हो रहा था। इसे देखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ट्रेफिक प्रभारी के साथ ही चांपा पुलिस और नगर पालिका ने अतिक्रमण हटवाया।
चांपा के प्रवेश द्वार से ही बेजा कब्जा का दौर चालू हो जाता है. जहां नियत स्थान में दुकान होने के बावजूद दुकानदारों द्वारा अपना सामान बाहर निकाल कर रखा जाता है। जिससे आवागमन बाधित हो जाता है और आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक दूसरे की देखा देखी सामान आगे बढऩे का दौर जारी रहता है जिससे परेशानी बढ़ती जाती है। इसे देखते हुए बीती रात ट्रैफिक प्रभारी प्रदीप जोशी के साथ चांपा पुलिस और नगर पालिका को टीम ने रोड किनारे दुकानों के बाहर समानों को निलकने वालो को समझाइस दी। दुकानदारों का सडक़ से सामान हटवाया गया। साथ ही अपना सामान तय दायरे में ही रखने की चेतावनी दी गई। बेरियर चौक के पास प्रकाश इस्डस्ट्रीज लिमिटेड के यात्री प्रतीक्षालय में दुकानदार द्वारा कब्जा कर फल दुकान खोल लिया गया था। इसे भी ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी ने स्थानीय पुलिस और पालिका प्रशासन के सहयोग से हटवाकर बेजा कब्जा मुक्त कराया गया।