
कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर परियोजना मेें कार्यरत कामगारों को अभी तक इंसेंटिव नही मिल पाया है इसके लिए अलग अलग प्रयास किए जा रहे है। एसईकेएमसी के भागवत सिंह व प्रमोद बनर्जी ने एसईसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पेमेन्ठ में जोडक़र इंसेंटिव प्रदान किया जाए । इसी तरह भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के मिनीलाल साहू ने बताया कि इंसेंटिव को लेकर उनका संगठन काफी गंभीर है। इसके लिए संजय सिंह व नलीन पवार के नेतृत्व में अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी । उनसे कहा जाएगा कि तत्काल इंसेंटिव राशि प्रदान की जाए। ताकि कोयला कामगारों को राहत मिल सके। अन्य संगठन भी इसके लिए अलग अलग प्रयास कर रहे है। प्रबंधन पर दबाव बनाया जा रहा है।